हर सप्ताहंत यानि वीकेंड पर देखिए अपने देश को..दिल्ली को..क्योंकि दिल्ली में धड़कता है देश का लोकतंत्र..हर खबर सिर्फ खबर के तौर पर नहीं...समाज में उठती लहरों को देखिए..जानिए बदलते भारत के एक नए अंदाज को
Monday, December 27, 2010
गुर्जर आंदोलन कितना जायज
पांच फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर गुर्ज़रों के आंदोलन ने देश को करोड़ो का नुकसान पहुंचा दिया है। आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करना कोई बुरी बात नहीं है। पर क्या इस आंदोलन को करने वालों ने सोचा है कि इससे बाकी लोगो को क्या भुगतना पड़ रहा है। रेलवे को कितना नुकसान हो रहा है। ये आंदोलन पूरी तरह से पटरी से उतरता जा रहा है। देश में कई हिस्सों में आजादी के बाद भी रेल नहीं पहुंची है। जहां पहुंची है वहां लोग कभी आंदोलन के नाम पर तो कभी नक्सलवादी के नाम पर उखाड़ रहे हैं, बर्बाद कर रहे हैं। जिस पटरी को बिछाने में सालों लग जाते हैं उसे उखाड़कर आखिर ये नेता किसका भला कर रहे हैं। आरक्षण के नाम पर जनता को बरगलाकर उनका ही नुकसान पहुंचा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment