Monday, December 27, 2010

दूध पीना छोड़ दो दिल्ली वालो

दिल्ली में एक बार फिर से दूध के दाम मदर डेयरी ने बढ़ा दिए हैं। लगता है कि उसे भी लग रहा है कि दिल्ली वालों की आमदनी बढ़ गई है तो बहती गंगा में हाथ धो लिए जाएं। मदर डेयरी औऱ डीएमएस ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। उनकी देखादेखी अमूल औऱ पारस जैसी कंपनियां भी कुछ रुक कर दाम बढ़ाने की तैयारी करेंगी। सही में दिल्ली से गरीबी हटे या नहीं मगर गरीब तो हटा कर ही दम लेगी सरकार।

No comments:

Post a Comment