Monday, December 27, 2010

तीसमारखां - गई भैंस पानी में

लीजिए बिना शाहरुख खान के फराह खान का पहला प्रयोग विफल साबित हुआ उनकी पिछली सफलताओं को देखते हुए। खैर ये फिल्मी नगरी है यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। एक चोर की भूमिका में अक्षय कुमार ने हालांकि पूरी कोशिश की है, पर अब उनमें एकरसता दिखने लगी है। कुछ नयापन अगर नहीं आया तो ये खिलाड़ी कुमार कहीं अपना रुतबा न खो दे। कैटरीन कैफ हालांकि जिस लिए फिल्म में ली गई थी उसमें तो उन्होंने कमाल ढा दिया है। पर राष्ट्रीय पुरुस्कार पाने के लिए इन सबसे आगे जाकर काम करना होगा। पर सवाल ये है कि कोई देगा उनको ये रोल। आखिर प्रकाश झा की फिल्म में उन्होंने जो सराहनीय कोशिश की थी उसके बाद इस तरह के गीत उन्हें मालामाल जरुर बना देंगे, पर बेहतरीन अभिनेत्री का तमगा शायद ही दिला पाए।

No comments:

Post a Comment